रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में इस बार एक्ट्रेस महक चहल भी हिस्सा ले रही हैं.
महक चहल ने केपटाउन से अपनी ये तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो समंदर किनारे इस खूबसूरत ड्रेस में दिखी थी.
महक चहल ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वॉन्टेड' में भी काम किया है, जो 2009 में आई थी.
अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल को वो डेट कर रही थी, जिसके बाद उनका बेक्रअप हो गया था.
महक चहल ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, उनसे अलग होने का निर्णय मैंने खुद लिया था. जब आप किसी व्यक्ति के साथ हकीकत में रहना शुरू करते हैं तो आप उसकी अच्छाइयां और बुराइयां समझते हैं कि असल दुनिया में वह कैसा है. मुझे लगता है कि अश्मित पटेल मेरे लिए सही इंसान नहीं था.
महक ने फिल्मी दुनिया में 'नई पड़ोसन' से कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 5 और एकता कपूर के टीवी शो 'कवच' में भी नजर आई थी.
महक चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब फैंस को उन्हें खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट करते हुए देखना है.