माघ माह में स्नान का क्या है धार्मिक महत्व, जानें

Radheshyam Kushwaha

माघ का पवित्र महीना 26 जनवरी 2024 से शुरु हो रहा है. ये महीना 24 फरवरी तक चलेगा.

माघ मास में स्नान का महत्व | सोशल मीडिया

माघ माह में प्रयागराज के संगम तट पर गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है.

माघ मास में स्नान का महत्व | सोशल मीडिया

अगर आप माघ माह में तीन बार गंगा स्नान करते हैं तो अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है.

माघ मास में स्नान का महत्व | सोशल मीडिया

माघ पूर्णिमा पर सभी देवी-देवता पृथ्वी लोक पर आते हैं और स्नान करते हैं.

माघ मास में स्नान का महत्व | सोशल मीडिया

माघ मास में गंगा में स्नान करने से आपको आध्यात्मिक शक्ति मिलती है और शरीर निरोगी बनता है.

माघ मास में स्नान का महत्व | सोशल मीडिया

माघ मास के दौरान आप किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं. नर्दा, गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, किसी भी नदी में सच्चे मन से स्नान करने सो रोगों का अंत होता है.

माघ मास में स्नान का महत्व | सोशल मीडिया

माघ का पवित्र महीना श्री कृष्ण भगवान की भक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

माघ मास में स्नान का महत्व | सोशल मीडिया