माधुरी दीक्षित का एथनिक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है
इन दिनों एक्ट्रेस का साड़ी में करवाया गया फोटोशूट फैंस को काफी पसंद आ रहा है
नीले रंग की फ्लॉरल प्रिंट वाली साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. आपको बता दें माधुरी की साड़ी की कीमत ₹1.8 लाख बताई जा रही है. साड़ी राहुल मिश्रा के वेडिंग कलेक्शन काम-खब से है
माधुरी ने इस फोटोशूट के जरीए पति से प्यार का इजहार भी किया है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा, "फूल मांगूं ना बहार मांगूं, मैं तो सनम तेरा प्यार मांगूं."
'धकधक गर्ल' माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
पिछले दिनों माधुरी ने मराठी अवतार में अपनी तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी
माधुरी दीक्षित 54 साल की हैं पर उनको देखकर लगता है उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को मानो मुट्ठी में कैद कर लिया है