माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल आउटफिट्स में गजब लगती हैं
बॉलीवुड की धक धक गर्ल अपनी अदाओं से आज भी लोगों के दिल में राज करती हैं. उनका कमाल का फैशन सेंस हर किसी को इंप्रेस करता है
बॉलीवुड की धक धक गर्ल ने अपने ईथर लुक की तस्वीरों को कैप्शन के साथ शेयर किया, "बैक इन एक्शन #DD3 #LookForTheDay"
माधुरी के कॉउचर लहंगे की कीमत 2 लाख रुपये से भी कम है.
इस खूबसूरत मटैलिक लहंगे को फेमेस इंडियन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है. डिजाइनर के ऑफिशयल वेबसाइट पर इस लहंगे की कीमत 1, 95,000 रुपये है.
माधुरी ने मैचिंग इयररिंग्स और ब्रेसलेट्स के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया और अपने बालों को मेसी बन में बांधा था
वर्कफ्रंट की बात करें माधुरी ओटीटी पर अपनी शुरुआत एक सस्पेंस फैमिली ड्रामा के साथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका शीर्षक फाइंडिंग अनामिका है, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा