Madhuri Dixit के पति Dr Nene से जानें Acidity और खट्टी डकार का पक्‍का इलाज, चुटकियों में मिलेगी GERD से राहत

Prabhat khabar Digital

भारत के अंदर लगभग 30 प्रतिशत लोग गैस्ट्रो इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) से पीड़ित हैं

| instagram

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने का एक यूट्यूब वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जीईआरडी से बचने का टिप्स बताया है

| instagram

जीईआरडी के लक्षण की बात करें तो इसमें भोजन के बाद चेस्ट में जलन होना, मुंह में कड़वाहट या खट्टा महसूस होना, मुंह से बदबू आना, जी मचलना और उल्टी आना, कुछ भी निगलने में दिक्कत होना और गले में खराश होना जैसी शिकायत हो सकती है

| instagram

विशेषज्ञ कहते हैं कि जब किसी व्यक्ति को सप्ताह में दो बार या इससे ज्यादा बार जीईआरडी के लक्षण दिखाई दें, तो बिना वक्त गवाएं. आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए

| instagram

अगर आप इसे नजर अंदाज करेंगे तो अस्थमा, कैंसर, जैसी समस्या भी पैदा हो सकती हैं

| instagram

जीईआरडी से बचने के कई उपाए हैं, जैसे टाइट कपड़े ना पहने, भोजन की मात्रा कम करें, तला हुआ और स्पाइसी फूड का सेवन करने से बचें, भोजन को धीरे-धीरे और अच्छी तरह चबाकर खाएं, अल्कोहल, तंबाकू, और चॉकलेट का अधिक सेवन ना करें, भोजन करने के बाद कम से कम 30 मिनट बाद तक बिल्कुल ना सोएं

| instagram

| instagram