Navratri Vastu Tips: काम का है ये टोटका, लक्ष्‍मी खुद चलकर आएंगी आपके घर

Prabhat khabar Digital

नवरात्र के दिनों में पूजा पाठ आरंभ करने से पहले घर के मुख्‍य द्वार पर आम के पत्‍तों का या फिर अशोक के पत्‍तों का बंदनवार जरूर करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Navratri Vastu Tips, अशोक के पत्‍तों | prabhat khabar

नवरात्रि में रोजाना मुख्‍य द्वार पर सिंदूर से दरवाजे के दोनों ओर स्‍वास्तिक बनाएं और हल्‍दी मिश्रित जल चढ़ाएं.

Navratri Vastu Tips, दरवाजे के दोनों ओर स्‍वास्तिक बनाएं | prabhat khabar

मां दुर्गा के कदमों के निशान घर के अंदर आती हुई दिशा में बनाएं. इसको बनाने के लिए बेहतर होगा कि आप लाल रंग के पेंट का प्रयोग करें ताकि ये निशान ऐसे ही बने रहें.

Navratri Vastu Tips, मां दुर्गा के कदमों के निशान | prabhat khabar

मां लक्ष्मी मंदिर में लाल रंग के कपड़े में बांधकर थोड़ी सी केसर और हल्‍दी लेकर व चावल चढ़ा दें. वहां से थोड़े से चावल लाकर अपनी तिजोरी में रखें.

Navratri Vastu Tips, मां लक्ष्मी | prabhat khabar

रोजाना पूजा के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्‍य द्वार पर रखें और इसमें गुलाब की पत्तियां और थोड़ा सा इत्र डाल दें. ऐसा करने से सारी नेगेटिविटी दूर होगी.

Navratri Vastu Tips, तांबे के लोटे में जल | prabhat khabar

नवरात्र के किसी भी दिन घर के ईशान कोण यानी कि उत्‍तर-पूर्व कोने में तुलसी का पौधा लगाने से आपके घर में सुख समृद्धि का प्रवाह होता है.

Navratri Vastu Tips, तुलसी का पौधा | prabhat khabar