चाय की चुस्की, बदन पर गर्म कपड़े और सर्दी को भगाने की जिद, लखनऊ वाले कर रहे दुआ- खुदा, रहम करे

Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow

Lucknow Winter Update:

Lucknow Winter Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लखनऊ में गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

Lucknow Winter Update | प्रभात खबर

लखनऊ के अलावा कई और जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. ठंड में शाम होते ही सड़क पर ट्रैफिक कम हो जाती है. कोहरे के चलते लोग जल्दी घरों में दुबक जाते हैं.

Lucknow Winter Photos | प्रभात खबर

मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार होने से अगले दो-तीन ऐसी ही ठंड का अनुमान जताया है.

Lucknow Winter Update Photos | प्रभात खबर

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक लखनऊ समेत समूचे प्रदेश में ठंड कम होने के आसार नहीं हैं. कहीं-कहीं बारिश का अनुमान भी जताया गया है.

Lucknow Winter Update | प्रभात खबर

कड़ाके की ठंड देखते हुए लोग घरों में भी गर्म कपड़े पहनकर रजाई और कंबल में दुबके रहते हैं. छोटे बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल भी रखा जा रहा है.

Lucknow Latest Photos | प्रभात खबर

शहर के हजरतगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर, गोमती नगर, लेखराज मार्केट, महानगर में गर्म कपड़ों की खरीदारी जारी है. देर रात तक खुले रहने वाले मार्केट ठंड के कारण जल्द बंद हो रहे हैं.

Lucknow Photos | प्रभात खबर

मौसम विभाग के मुताबिक रात में न्यूनतम पारा लगातार गिर रहा है. लोगों को रात में और सुबह नौ बजे के पहले घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. कुछ दिनों मॉर्निंग वॉक नहीं करने को भी कहा गया है.

Lucknow News | प्रभात खबर