LPG Booking पर पाएं Rs 900 का Cashback, 3 बुकिंग पर 2700 रुपये बचाने का मौका

Prabhat khabar Digital

LPG Price: अक्टूबर महीने के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी की है.

lpg price hike | fb

देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ाये हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1693 रुपये से बढ़कर 1736.5 रुपये हो गया है.

19 kg lpg cylinder price | fb

तेल कंपनियों ने आम आदमी के इस्तेमाल वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये बरकरार है. बता दें कि पिछले महीने तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए थे.

lpg price today | fb

पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 290.50 रुपये बढ़ चुकी है, जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है. लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिसमें आपको गैस सिलेंडर बुकिंग पर 2700 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

lpg price hike | fb

Online LPG Booking करके Paytm Cashback पाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Paytm App डाउनलोड करें. अब पेटीएम ऐप में लॉगइन करें और होम पेज पर Show More ऑप्शन पर टैप करें. अब Recharge and Pay Bills सेक्शन में जाएं. यहां Book a Cylinder ऑप्शन पर क्लिक करें.

lpg booking online | fb

भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना LPG ID दर्ज करें. अब Proceed बटन पर क्लिक कर पेमेंट करें. इसके बाद आपको पेटीएम ऑफर का स्‍क्रैच कार्ड मिलेगा और आपके रजिस्टर्ड पते पर गैस सिलेंडर डिलीवर हो जाएगा.

paytm lpg offer | fb

Paytm LPG Cashback Offer : अगर आप पहली बार गैस सिलेंडर बुक कर रहे हैं, तो आपको हर सिलेंडर पर 900 और 3 सिलेंडर बुक करने पर 2700 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. बुकिंग के 24 घंटे के अंदर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिलेगा.

Paytm LPG Cashback Offer | fb

इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिन के भीतर इस्तेमाल कर लेना होगा. यह स्क्रैच कार्ड आपको Cashback and Offers सेक्शन में मिलेगा. Paytm का यह ऑफर 3 प्रमुख एलपीजी कंपनी- इंडेन, एचपी और भारत गैस की बुकिंग पर लागू है.

lpg cashback offer | fb