LPG सिलिंडर बढ़ती कीमत से अगर आप भी परेशान हैं, तो हम आपके लिए काम की खबर लाये हैं. हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताते हैं, जिससे आप 14.2 किलोग्राम का गैस सिलिंडर बिस्किट से भी कम दाम में घर मंगवा सकते हैं.
| fb
आप 809 रुपये वाला सिलिंडर सिर्फ 9 रुपये में बुक करा सकते हैं. यानी आपके पास 800 रुपये बचाने का मौका है. यह ऑफर डिजिटल पेमेंट और वॉलेट प्लैटफॉर्म पेटीएम की तरफ से पेश किया गया है. इस ऑफर का फायदा आप 30 जून 2021 तक उठा सकते हैं.
| fb
पेटीएम के जरिये गैस सिलिंडर बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद ऐप ओपन कर 'शो मोर' पर क्लिक करना है. अब आपको 'रीचार्ज और बिल पेमेंट' पर क्लिक करना है. अब आप 'बुक अ सिलिंडर' पर क्लिक करें.
| fb
इसके बाद अपना गैस प्रोवाइडर चुनें, जिसमें भारत गैस, एचपीसीएल, इंडेन शामिल हैं. अब आप अपना मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी डालें. इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा. यहां अपने कार्ड या यूपीआई से पेमेंट करें. बुकिंग से पहले आपको FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालना है.
| fb
गैस बुकिंग के 24 घंटे के अंदर आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आपको 7 दिन के अंदर करना है. स्क्रैच कार्ड पर आपको 10 रुपये से 800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. यह ऑफर पहली बार पेटीएम के माध्यम से रसोई गैस सिलिंडर बुक करने वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा.
| fb
Paytm इससे पहले भी LPG गैस बुकिंग पर ऑफर पेश कर चुकी है. इससे पहले ग्राहकों को कंपनी बुकिंग पर 500 रुपये तक और 700 रुपये तक कैशबैक दे रही थी. इस बार Paytm की ओर से ग्राहकों को 809 रुपये में मिलने वाले LPG गैस सिलिंडर पर 800 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.
| fb