महंगाई से परेशान जनता पर सरकार और भी बोझ डालने की तैयारी में है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि सरकार जल्दी ही एलपीजी सिलेंडर पर से सब्सिडी हटा सकती है और अगर ऐसा हो गया तो ग्राहकों को गैस सिंलेडर के लिए एक हजार रुपये तक चुकाने होंगे.
हालांकि अभी सरकार ने सब्सिडी हटाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार ने एक आंतरिक मूल्यांकन कराया है जिसमें यह बात उभरकर सामने आयी है कि उपभोक्ता गैस सिलेंडर का एक हजार रुपये तक मूल्य दे सकते हैं.
यही वजह है कि सरकार अब सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करेगी. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से सब्सिडी के बारे में सरकार ने कुछ नहीं कहा है.
हर महीने गैस सिलेंडर के मूल्य की समीक्षा की जाती है और फिर सिलेंडर का मूल्य घटाया या बढ़ाया जाता है. इस वर्ष अबतक गैस के मूल्य में लगभग 200 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
हालांकि हर राज्य में गैस सिलेंडर का मूल्य अलग होता है क्योंकि हर राज्य में टैक्स अलग है, यही वजह है कि दिल्ली में जिस सिलेंडर का मूल्य 884.50 पैसा है उसी सिलेंडर का कोलकाता में दाम 911 रुपये है.
सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में सब्सिडी में काफी कमी की है और अब उपभोक्ताओं को मात्र 3,559 करोड़ रुपये ही सब्सिडी दिया जा रहा है.
सब्सिडी कम करने के इरादे से ही सरकार ने सब्सिडी छोड़ने की योजना और दस लाख रुपये से अधिक आय वालों को सब्सिडी नहीं देना का फैसला किया था.