Paytm ने रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग पर अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर पेश करने का काम किया है.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | pti
ऐप से गैस सिलेंडर की बुकिंग पर हर दिन Paytm 10,001 रुपये का पेटीएम डिजिटल गोल्ड जीतने का अवसर आपको प्रदान कर रहा है.
LPG Cylinder Price and Subsidy today | pti
Paytm का यह Navratri Gold ऑफर 16 अक्टूबर तक ही वैलिड है. इसके तहत रोजाना 5 लक्की यूजर्स को Paytm ऐप से एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने पर 10,001 रुपये का Paytm Digital Gold जीतने का अवसर प्रदान कर रहा है.
LPG Cylinder Price and Subsidy | pti
आपको बता दें कि यह ऑफर Paytm ऐप पर 'बुक गैस सिलेंडर' फीचर का इस्तेमाल करके बुक किए गए मौजूदा अनपेड सिलेंडर बुकिंग की पेमेंट पर भी लागू है.
Ujjwala Yojana Free Lpg Connection | pti
नवरात्रि गोल्ड ऑफर सभी तीन टॉप LPG कंपनियों पर दी जा रही है. यानी Indane, HP Gas और Bharatgas के सिलेंडर बुकिंग पर लाभ कंपनी दे रही है.
LPG Price hike today | pti
यहां चर्चा कर दें कि गोल्ड ऑफर के साथ-साथ सभी यूजर्स को प्रति बुकिंग पर 1 हजार कैशबैक प्वाइंट तक का एश्योर्ड रिवार्ड दिया जा रहा है. इसका इस्तेमाल आप टॉप ब्रांड्स की शानदार डील्स और गिफ्ट वाउचर के लिए आप कर सकते हैं.
LPG Cylinder Online Booking/Paytm Navratri Gold | pti
यही नहीं अब Paytm पर यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक भी कर सकते हैं और रिफिल के लिए ऑटोमैटिक इंटेलीजेंट रिमाइंडर्स भी पाने में सक्षम हैं.
lpg subsidy news in hindi | pti