मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. लव पार्टनर आज का दिन खुशनुमा बनाएगा. खुद को पार्टनर के प्रति आकर्षित पाएंगे और आनंद का अनुभव करेंगे. आज आप साथी के साथ छुप-छुपकर मिलने वाले हैं.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)मन विचलित रहेगा. प्रेमी के साथ मिलने का कार्यक्रम नहीं बना पायेंगे. काम की अधिकता नये लव रिलेशन का आर्कषण आपको मार्ग से भटका भी सकता है. लव रिलेशन को माता और परिवार का सहयोग मिलता रहेगा.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)नया लव रिलेशन बना सकते हैं. पार्टनर को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. पत्नी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. प्रेमिका के साथ किसी सामाजिक उत्सव में जा सकते हैं.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)किसी दोस्त की वजह से लव रिलेशनशिप में दरार आ सकती है. आप अपसेट हो सकते हैं. किसी की बातों में न आकर अपने दिमाग से सोचेंगे तो सही निर्णय लेंगे.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)आज लव लाइफ में थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि लव पार्टनर की किसी खूबी को देखकर उनके प्रति लगाव बढ़ेगा. जीवनसाथी को किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर ले जा सकते हैं.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) काम में मन नहीं लग रहा है. प्रेमी से नाराज हो सकते हैं. कुछ नई शुरुआत कर सकते हैं. नये लव रिलेशन बनेंगे. प्रेम में नई शुरुआत होगी. साथी को खुश करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)किसी आकर्षक महिला से दोस्ती का प्रस्ताव मिल सकता है. लव पार्टनर के प्रति आज आकर्षण रहेगा. प्रेमी की किसी बात को लेकर रिलेशन टूटने की नौबत आ सकती है. वैवाहिक जीवन में किसी का हस्तक्षेप बुरा लगेगा.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)लव लाइफ रंगीन होगी. उसे सकारात्मक बनाने में आपके प्रयास सफल होंगे. अगर अकेले हैं तो लव लाइफ में रोमांस लौटेगा. कोई आपको विवाह के लिए अपरोच कर सकता है. विवाह के योग भी बन रहे हैं.
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)आज लव पार्टनर से प्यार का इजहार करना मंहगा पड़ सकता है. शादी के लिए जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें अन्यथा बात में पछताना पड़ सकता है. वौवाहिक जीवन पत्नी से प्यार भरा संदेश मिलेगा.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)लव पार्टनर आपसे कतरा रहा है. शायद उसको अपनी गलती का एहसास हो गया है. अपने अहंकार से बाहर निकले. फोन पर बात करें शाम को मिलने का प्रोग्राम बनायें.
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)वैवाहिक जीवन की समस्या दूर होगी. लव पार्टनर के साथ आपकी शादी को लेकर परिवार में मतभेद बना रहेगा. इसलिए इस वक्त शादी का फैसला उचित नहीं होगा. प्रेमिका किसी काम को लेकर जिद्द पर अड़ सकती है.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)मन में रोमांच है, दिल में खुशी बहुत सारे मित्र हैं. कुछ लोगों के कई सारे अफेयर भी हो सकते हैं. जिस कारण आपके सम्मान पर भी असर हो सकता है. लव रिलेशन समझौता मांगता है. साथी का साथ आपको खुशी देगा.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics