Education

May 16, 2024

General Knowledge:  देश के अलग- अलग हिस्सों से होकर गुजरती हैं भारत की ये सबसे लंबी नदियां

गंगा नदी (2525 किमी)  भारत के उत्तराखंड से शुरू होती है और हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण है. वक्त के साथ प्रदूषित हो रही है और वन्य जीवन को नुकसान पहुंचा रही है.

गोदावरी नदी (1464 किमी)  दक्षिण गंगा के नाम से मशहूर गोदावरी नदी महाराष्ट्र से शुरू होती है और बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने से पहले कई राज्यों से होकर बहती है. हिंदू धर्म में इस नदी को भी अति पवित्र माना गया है.

कृष्णा नदी (1400 किमी) महाबलेश्वर से शुरू हुई ये नदी  महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर बहती है.

यमुना नदी (1376 किमी) उत्तराखंड से शुरू होती है और दिल्ली सहित कई राज्यों से होकर बहती है. यह गंगा की सबसे लंबी सहायक नदी है.

नर्मदा नदी (1312 किमी) मध्य प्रदेश के अमरकंटक से शुरू होती है  और गुजरात से होकर पश्चिम की ओर बहती है. इसे हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है.

सिंधु नदी (3180 किमी) मानसरोवर झील से शुरू होती है और पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले लद्दाख से होकर बहती है. यह प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के लिए प्रसिद्ध है.

ब्रह्मपुत्र नदी (2900 किमी)  तिब्बत, चीन से शुरू होती है और अरुणाचल प्रदेश, असम और बांग्लादेश से होकर बहती है.