आज की लाइफस्टाइल में बालों की शिकायत सबसे आम है. बालों का झड़ना, बालों की ग्रोथ ना होना और बालों में सफेदी आना बेहद आम बात है.
Hair Care tips | Unsplash
बालों की इतनी समस्या बढ़ने की सबसे बड़ी वजह बालों में केमिकल का इस्तेमाल का ज्यादा होना है. इसके अलावा खानपान भी इसका एक बड़ा कारण है.
hair fall problems | Unsplash
ऐसे में आपको अपने बालों को अलग बेहतर बनाना है तो उसके लिए बालों की एक्सट्रा केयर जरूरी है. अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो बाल बेहतर होंगे.
hair oil massage | Unsplash
अगर आप तेल के साथ कुछ नेचुरल चीजों को मिला कर लगाते हैं तो इससे आपके बालों को दोगुणा फायदा मिलेगा. बालों की ग्रोथ के लिए यह फायदेमंद है.
hair fall | Unsplash
तेल में करी पत्ता को उबाल कर उस तेल को बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है.इस तेल से मसाज करना बेहतर है.
kari pattA | Unsplash
मेथी दाना को सरसों के तेल में उबालकर रखें. इससे मसाज करें और बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3-4 बार करें. इससे बाल नहीं टूटेंगे.
methi benefits | Unsplash
प्याज के रस को तेल में मिलाकर सिर की त्वचा या स्कैल्प में लगाएं.इससे बालों का झड़ना रूकता है.
onion for hair | Unsplash
बालों में तेल और लहसुन पका कर लगाना बेहद फायदेमंद है. इससे बाल मजबूत होते हैं.
hair oiling | Unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/luck-will-change-with-blessings-plant-these-plants-at-home-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>
lemon juice | Unsplash