यूसुफ पठान से पहले ये खिलाड़ी रहे राजनीति की पिच पर सफलता
Lok Sabha Election 2024 का परिणाम सामने आ गया है. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे यूसुफ पठान ने शानदार जीत दर्ज की है. लेकिन इससे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर राजनीति की पिच पर कामयाबी हासिल कर चुके हैं.
01
इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू 2004 से 2014 तक सांसद रहे. इस खिलाड़ी ने अमृतसर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.
02
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन लोकसभा चुनाव 2009 में सांसद बने थे. पूर्व भारतीय कप्तान ने कांग्रेस की टिकट पर कामयाबी हासिल की थी. हालांकि, अब मोहम्मद अजहरुद्दीन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं हैं.
03
पूर्व भारतीय खिलाड़ी कीर्ति आजाद भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 2014 में बीजेपी की टिकट पर बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से इन्होंने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस और TMC के तरफ से भी अपना लक आजमाया है.
04
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे. वह पहली बार लोकसभा चुनाव 1991 में बीजेपी की टिकट पर सांसद बने. इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे.