हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़ेगी कंगना रनौत, टिकट मिलने पर कहा- सम्मानित महसूस कर रही

लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत को टिकट दिया है.

कंगना रनौत को ये मौका मिलने से उनके फैंस काफी खुश है.

कंगना ने ट्वीट कर इस बारे में लिखा, मेरे प्यार भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, बीजेपी को मेरा हमेशा से समर्थन रहा है.

आगे एक्ट्रेस लिखती है, बीजेपी ने मुझे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है.

आगे उन्होंने लिखा, मैं पार्टी में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय पब्लिक सर्वेंट बनने की आशा करती हूं.

कंगना ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन मनाया था.