1 सीट से एकनाम वाले 5 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

ये हैं तमिलनाडु की रामनाथपुरम लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भरने वाले पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम.

तमिलनाडु की रामनाथपुरम लोस सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने जा रहा है. क्योंकि एक नाम के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.

इनमें पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम भी शामिल हैं. उनके जैसे हूबहू नाम पर ही बाकी 4 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. पन्नीरसेल्वम पूरे तमिलनाडु में OPS नाम से मशहूर हैं.

ओपीएस नाम से पर्चा भरने वालों में से एक उम्मीदवार के पिता का नाम भी समान है. 61 नंबर पर नामांकन करने वाले कैंडिडेट और पूर्व सीएम के पिता का नाम समान है.

पूर्व सीएम के पिता का नाम ओट्टाकारथेवर है, 61 नंबर पर पर्चा भरने वाले ने भी अपने पिता का नाम यही लिखा है. उसने अपना नाम पन्नीरसेल्वम दर्ज किया है.

दूसरे उम्मीदवारों के पिता का नाम ओपीएस के पिता के नाम से मैच नहीं खाता है. यह क्रमश: ओचप्पन, ओइयाराम और ओइयाथेवर है.

स्थानीय लोग बताते हैं कि पन्नीरसेल्वम नाम होना इलाके में आम बात है. हालांकि दो लोंगों के पिता का नाम 'ओट्टाकारथेवर' होना अट्टपटा लगता है.

स्थानीय लोग बताते हैं कि पन्नीरसेल्वम नाम होना इलाके में आम बात है. हालांकि दो लोंगों के पिता का नाम 'ओट्टाकारथेवर' होना अट्टपटा लगता है.