होंठों पर पहले लिप ग्लॉस लगाएं. फिर मनपसंद लिपस्टिक के दो कोट लगाएं. उसके ऊपर पाउडर लगा कर टिश्यू से अतिरिक्त लिपस्टिक साफ कर लें.
मैट लिपस्टिक (Matte Lipstick) या शुगर स्मज से आपके होंठ भरे हुए और कलरफुल नजर आएंगे.
मास्क लगाने के बाद नाक और होंठों पर पसीना चिपकने लगता है. ऐसे में अगर मेकअप वॉटरप्रूफ नहीं होगा तो जो आपने चेहरे पर जो कुछ भी लगाया है, वह पपड़ी बन जाएगा
लिप लाइनर की जो अहमियत है वो कई लोग नजरअंदाज कर देते हैं. दरअसल, लिप लाइनर हमारे क्रैक्स को फिल करते हैं और लिप्स को फुल लुक देते हैं। इसी के साथ, ये लिपस्टिक को सेट होने में मदद करते हैं
मेकअप लगाने के बाद अपने चेहरे पर स्प्रे करना मत भूलिएगा. आप जब भी मास्क उतारेंगी तो चेहरा और होंठ चमकते हुए नजर आएंगे.
मास्क लगाने से दस मिनट पहले बर्फ के टुकड़े से होंठों को रगड़ें. इसके बाद चेरी या पिंक कलर का लिप ग्लॉस लगा लें
आप लिपस्टिक को लंबे समय तक रखने के लिए लिप पेंसिल भी यूज कर सकती है