हाल ही में करीब दो दशक के बाद बार्सिलोना छोड़ कर दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) क्लब में शामिल हुए. उनके पीएसजी से जुडते ही क्लब का वैल्यू बढ़ गया है.
| फोटो - ट्वीटर
दुनिया के टॉप-10 मूल्यवान क्लब टीमों में पीएसजी तीसरे स्थान पर आ गया है. हालांकि टॉप-10 में आधी टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग की है, जिसमें मैनचेस्टर सिटी अब भी नंबर वन पर बना हुआ है.
| फोटो - ट्वीटर
अर्जेंटीना के इस 34 साल के दिग्गज फुटबॉलर ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प है. मीडिया खबर के अनुसार उन्हें सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) मिलेगा.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि अपने नए क्लब के साथ करार और बाकी कामों की वजह से मेसी अपने पूरे परिवार के साथ पेरिस में ही ठहरे हुए थें. पूरा परिवार पेरिस के सबसे बड़े होटल्स में से एक ली रॉयल मोनसेउ में ठहरा हुआ था.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि पेरिस के जिस होटल ली रॉयल मोनसेउ में मेसी ठहरे हुए थें उसके एक दिन का किराया करीब 18 लाख रुपये है. यानी इस फाइव स्टार होटल का महिने का किराया करीब 6 करोड़ रुपये है.
| फोटो - ट्वीटर
मेस्सी और बार्सीलोना के बीच ब्रेकअप हो गया था. 17 साल का साथ छूटने पर मेस्सी काफी भावुक हुए थे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने भी लगे थे.
| फोटो - ट्वीटर
मेस्सी 672 गोल के साथ बार्सीलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है. वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं.
| फोटो - ट्वीटर