लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi ) की बदौलत वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2022 के एक मुकाबले में अर्जेंटीना ने बोलीविया को 3-0 से मात दी.
| फोटो - ट्वीटर
इस मैच में मेसी ने हैट्रिक गोल जमाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
| फोटो - ट्वीटर
मेसी ने बोलीविया के खिलाफ मैच में अपना पहला गोल 14वें मिनट में दागा. इस एक गोल के साथ पहले हाफ का खेल खत्म हुआ.
| फोटो - ट्वीटर
दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो मेसी ने एक और गोल 64वें मिनट में दागा और तीसरा गोल 88वें मिनट में दागकर हैट्रिक पूरी की.
मेस्सी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड | फोटो - ट्वीटर
जीत के बाद मेसी ने कहा कि मैं अपने खेल के पूरी तरह से मजे ले रहा था. ये मेरे लिए स्पेशल लम्हा है. ख्वाब है, जो लंबे इंतजार के बाद हासिल हुआ है.
| फोटो - ट्वीटर
मेस्सी के अब इंटरनेशनल मैचों में 79 गोल हो गए हैं और उन्होंने पेले (77 गोल) को पीछे छोड़ा.
| फोटो - ट्वीटर
हैट्रिक गोल के साथ ही मेस्सी दक्षिणी अमेरिकी फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
| फोटो - ट्वीटर