दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) को बार्सीलोना (barcelona) से अगल होने के चंद दिनों के अंदर बड़ा ऑफर मिल गया है. उन्हें सलाना करीब 3 अरब रुपये सैलरी का ऑफर दिया गया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मेस्सी पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) में शामिल होने के लिए सहमत होने के बाद फ्रांस जाएंगे.
अर्जेंटीना के इस 34 साल के दिग्गज फुटबॉलर ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प है. मीडिया खबर के अनुसार उन्हें सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) मिलेगा.
बार्सीलोना का अनुबंध समाप्त होने के बाद मेस्सी फुटबॉल इतिहास में किसी क्लब के लिए उपलब्ध होने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी बन गये हैं. मेस्सी दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्हें इतनी सैलरी मिलेगी. ऐसी खबरें हैं कि पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटिनो बार्सीलोना से अलग होने के बाद मेस्सी के संपर्क में थे.
मेस्सी और बार्सीलोना के बीच ब्रेकअप हो गया था. 17 साल का साथ छूटने पर मेस्सी काफी भावुक हुए थे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने भी लगे थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो बार्सीलोना से अलग होंगे.
मेस्सी 672 गोल के साथ बार्सीलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है. वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं.
मेस्सी की मौजूदगी से बार्सीलोना को भी बड़ा फायदा हुआ. मेस्सी के डेब्यू करने से पहले के दशक में बार्सीलोना की टीम सिर्फ दो बार लीग खिताब जीत पाई. मेस्सी के क्लब के साथ जुड़ने के बाद बार्सीलोना की टीम 10 बार चैंपियन बनी. मेस्सी ने रिकॉर्ड 8 बार सर्वाधिक गोल करने का कारनामा किया.