Hassanal Bolkiah जीते हैं हैं ऐसी लग्जरी लाइफ, 22 कैरेट सोने से जड़ा है इनके महल का गुंबद

Prabhat khabar Digital

ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान हसनल बोलकिया (Hassanal Bolkiah) की गिनती दुनिया के सबसे अमीर सुल्तानों में होती है. आपको बता दें ब्रुनेई इंडोनेशिया के पास स्थित एक छोटा सा देश है. ब्रुनेई एक ऐसा देश है जिस पर सुल्तान का शासन है, जिसका नाम हसनल बोल्कियाह है. हसनल बोलकिया की संपत्ति 14,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया तेल का भंडार व प्राकृतिक गैस है. सुल्तान हसनल बोलकिया (Hassanal Bolkiah) जिस महल में रहते हैं, उसमें सोने जड़े हैं. इस्ताना नुरुल इमान पैलेस नाम का महल साल 1984 में बना था और यह 20 लाख वर्ग फीट के बड़े इलाके में फैला है. इस महल का गुंबद 22 कैरेट सोने से जड़ा है.

| Prabhat Khabar

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती दुनिया के सबसे अमीर सुल्तानों में होती है

| Prabhat Khabar

सुल्तान हसनल बोलकिया का एयरबस

| Prabhat Khabar

सुल्तान हसनल बोलकिया के प्लेन का इंटीरियर

| Prabhat Khabar

सुल्तान हसनल बोलकिया के महल का इंटीरियर

| Prabhat Khabar

हसनल बोल्किया के पास लक्जरी सुविधाओं से लैस कई निजी जेट हैं

| Prabhat Khabar

सुल्तान हसनल बोलकिया के पास 7000 लग्जरी कारें हैं

| Prabhat Khabar

सुल्तान हसनल बोलकिया का बोइंग 747-400 जेट में सोने जड़े हैं और इसमें लिविंग रूम से लेकर बेडरूम व कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं

| Prabhat Khabar