World Tourism Day 2021: ऐसे हुई थी 'विश्व पर्यटन दिवस' की शुरूआत, सिर्फ 20,000 रुपए में घूम सकते हैं विदेश

Prabhat khabar Digital

हर साल की तरह इस साल भी विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा, जो कि हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है

| instagram

पर्यटन लोगों को रोजगार देने का काम करता है. दुनिया के लगभग सभी देशों में लोग घूमने जाते हैं, जिससे कई लोग सीधे रूप में जुड़े होते हैं और इसी से होने वाली कमाई से उनका घर चलता है.

| instagram

पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर और भ्रमण करने योग्य क्षेत्रों की ओर आकर्षित करना भी इसका मकसद है. इसके जरिए पर्यटन से जुड़े छोटे व्यवसायियों, दुकानदारों, पर्यटन क्षेत्र के मकान मालिकों आदि तक रोजगार पहुंचाना भी विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य है

| instagram

'विश्‍व पर्यटन दिवस' के लिए 27 सितंबर का दिन चुना गया, क्योंकि इसी दिन 1970 में 'विश्व पर्यटन संगठन' का संविधान स्वीकार किया गया था

| instagram

20,000 रुपए में श्रीलंका की सैर

20,000 रुपए में श्रीलंका की सैर अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मात्र 20,000 रुपए में श्रीलंका की रिटर्न फ्लाइट और तीन रात होटल का किराया दे सकते हैं.

| instagram

कम रेट में करें वियतनाम की सैर

कम रेट में करें वियतनाम की सैर अमेरिकी फिल्मों में आपने वियतनाम का नाम बहुत बार सुना होगा. लेकिन भारत से वियतनाम जाना भी आपके बजट में है. दिल्ली से हो ची मिन और हनोई के लिए फ्लाइटों का किराया बेहद कम है.

| instagram

अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, जो नई-नई जगहों पर जाकर वहां की खूबसूरती व खासियत को देखकर अपने जीवन में खुशियों के पलों को महसूस करते हैं तो आपके लिए 'विश्‍व पर्यटन दिवस' बेहद खास है.

| instagram

सिंगापुर घूमना होगा आपके बजट में

सिंगापुर घूमना होगा आपके बजट में यकीन नहीं होगा आपको. लेकिन ये सच है. मात्र 20,000 रुपए में आप सिंगापुर में घूमना संभव है. लेकिन इसमें थोड़ा सा ट्रिक भी है. आपको फ्लाइट टिकटों के कीमतों पर थोड़ा शोध करना होगा. हर महीने में कम से कम दो से तीन दिन होते हैं जब फ्लाइटों की कीमत मात्र 6-7 हजार के बीच होती है

| instagram