World Ozone Day 2021: फ्रिज और एसी कर रहे हैं ओजोन परत को बर्बाद, ऐसे करें इसका बचाव

Prabhat khabar Digital

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 16 सितंबर को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

World Ozone Day | instagram

ओजोन परत गैस की एक नाजुक परत (ढाल) है, जो पृथ्वी को सूर्य की किरणों के हानिकारक प्रभाव से बचाने का काम करती है और इस प्रकार यह पृथ्वी पर जीवन को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाती है.

Happy World Ozone Day | instagram

फ्रिज और एसी से निकलने वाली गर्म हवा हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ओजोन परत को बर्बाद कर रही है

Ozone Day | instagram

साल 1970 के अंत में वैज्ञानिकों को ओजोन परत में छेदों के बारे में पता चला. इसी के बाद 80 के दशक में विश्व के कई देशों की सरकार ने इस समस्या पर चिंतन करना शुरू किया.

Ozone Layer | instagram

साल 1985 में दुनिया की सरकारों ने ओजोन परत की सुरक्षा के लिए वियना कन्वेशन को अपनाया. यह सब होने के बाद 19 दिसंबर 1994 को यूएन की जनरल असेंबली ने 16 सितंबर को ओजोन लेयर के बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने का फैसला किया.

World Ozone Day | instagram

विश्व ओजोन दिवस पहली बार साल 1995 में मनाया गया था. यह दिवस धरती पर पर्यावरण के प्रति जागरूरता व ओजोन परत की अहमियत के कारण मनाया जाता है. सूर्य का प्रकाश जीवन बनाती है, लेकिन ओजोन परत जीवन बनाती है जैसा कि हम जानते हैं कि यह संभव है.

Happy Ozone Day | instagram

ओजोन परत की खोज साल 1913 में फ्रांस के भौतिकविदों फैबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने की थी

Ozone Day | instagram