World Heart Day 2021: 29 सितंबर को इसलिए मनाया जाता है वर्ल्ड हार्ट डे, जानें इसका इतिहास और महत्व

Prabhat khabar Digital

| instagram

पहले यह तय किया गया था कि हर साल सितंबर महीने के अंतिम रविवार को इसे मनाया जाए, लेकिन साल 2014 में इस खास दिन को मनाने के लिए 29 सितंबर की तारीख निश्चित कर दिया गया.

| instagram

वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन द्वारा 29 सितंबर, 2000 को वर्ल्ड हार्ट डे की शुरुआत की गई थी. इसकी पहल द वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के निदेशक आंटोनी बेस दे लुना ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर की थी.

| instagram

हाल के दिनों में कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक की समस्या आने लगी है

| instagram

हर साल लगभग 17 मिलियन से ज्यादा लोग दिल से संबंधित बीमारियों के कारण मर जाते हैं. इसकी चपेट में अब कम उम्र के लोग भी तेजी से आ रहे हैं.

| instagram

आंकड़ों के मुताबिक भारत में साल 1990 में हृदय रोगों से हर साल 2.26 मिलियन (22.6 लाख) की मौत होती थी, यह आंकड़ा साल 2025 तक बढ़कर 5.23 मिलियन (52.3 लाख) होने की आशंका है.

| instagram

यदि आपकी धमनियों में किसी प्रकार का अवरोध हो तो इससे हार्ट अटैक, छाती में दबाव, जकड़न जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. यदि आपमें ऐसे लक्षण लगातार बने रहते हैं तो इस बारे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

| instagram

वर्ल्‍ड हार्ट फेडरेशन इस साल कैंपेन चला रही है कि लोग, परिवार, समाज, सरकार सभी इस कैंपेन से जुड़ें और खुद और दूसरों को अपने हार्ट को बेहतर बनाए रखने के लिए एक्टिविटी में हिस्‍सा लें. इसमें सभी देश के लोग हिस्‍सा लें और सीवीसी यानी कार्डियोवैस्कुलर डिजीज को कंट्रोल करने का अभियान चलाएं.

| instagram