Bimla Kumari
ठंडी हवा त्वचा को अत्यधिक ड्राइ करती है. इसलिए आपकी उम्र चाहे जो भी हो, सोने से पहले साफ त्वचा पर नाइट क्रीम का उपयोग करें ताकि सुबह आपकी स्किन सॉफ्ट रहे.
सर्दियों में हल्के ढंग मेकअप करें. इसके लिए थोड़ा सा फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. और त्वचा को हाइड्रेटेड रखें.
ठंड में होंठ फटना आम बात है, होंठ न फटे इसके लिए आप अच्छी क्वॉलिटी के लिप बाम का इस्तेमाल करें. साथ ही लिपस्टिक लगाने से पहले भी मॉइस्चराइजिंग लगाएं.
ठंडी हवा के कारण हमारी आंखों में पानी आती है, ऐसे में ध्यान रखें कि मेकअप करते समय वाटरप्रूफ लाइनर और काजल का इस्तेमाल करें.
गालों पर गुलाबी रंग लगाने से आपको बिना मेकअप के एक स्वस्थ और प्राकृतिक चमक प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
सर्दियों में मेकअप कर रहें है तो पाउडर से परहेज करें, उसकी जगह आप क्रीम या लिक्विड फाउंडेशन, लिक्विड हाइलाइटर, क्रीम ब्लश या मूस ब्लश, क्रेयॉन या जेल आई कलर और मॉइस्चराइजिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.