'RUM' से जुड़ी इस मजेदार बात से आप होंगे अंजान, बॉटल पर बने इस निशान के बारे में जानकर आप होंगे हैरान

Shaurya Punj

शराब सेहते के लिए हानिकारक होता है पर लोग इसका सेवन करते हैं. आपको बता दें शराब की बोतल पर तीन एक्स का निशान लिखा होता है.

ये होता है RUM की बोतल पर बने इस निशान का मतलब | Instagram

कहा जाता है कि पुराने ज़माने में RUM को रेग्यूलर यूज्ड मेडिसिन (Regular Used Medicine) के तौर पर इस्तेमाल की मान्यता थी. डॉक्टर भी मरीज़ों को दवा के तौर पर RUM पीने का सुझाव देते थे.

ये होता है RUM की बोतल पर बने इस निशान का मतलब | Instagram

मतलब मरीज को बोतल की कैप से रम की एक निश्चित मात्रा 30 दिन तक दवा के तौर पर लेनी होती थी. रोमन में तीन एक्स का निशान का मतलब 30 होता है. डॉक्टरों की यही मार्किंग बाद में बोतलों पर भी इस्तेमाल होने लगी.

ये होता है RUM की बोतल पर बने इस निशान का मतलब | Instagram

मरीज को बोतल की कैप से रम की एक निश्चित मात्रा 30 दिन तक दवा के तौर पर लेनी होती थी. रोमन में तीन एक्स का निशान का मतलब 30 होता है. डॉक्टरों की यही मार्किंग बाद में बोतलों पर भी इस्तेमाल होने लगी.

ये होता है RUM की बोतल पर बने इस निशान का मतलब | Instagram

RUM के दो प्रकार होते है.एक वाइट रम और दूसरा डार्क रम. व्हाइट रम का इस्तेमाल कॉकटेल्स ड्रिंक बनाने के लिए किया जाता है.ज्यादातर लोग डार्क रम पीना पसंद करते हैं.

ये होता है RUM की बोतल पर बने इस निशान का मतलब | Instagram

RUM की तीव्रता जांचने के लिए सरकार रम को बारूद के मिश्रण के साथ डालकर जलाने की कोशिश की जाती थी. ऐसे में अगर आग लग जाती है तो माना जाता था कि इसमें अल्कोहल की मात्रा 57 प्रतिशत या उससे अधिक है.

ये होता है RUM की बोतल पर बने इस निशान का मतलब | Instagram