Shaurya Punj
शराब सेहते के लिए हानिकारक होता है पर लोग इसका सेवन करते हैं. आपको बता दें शराब की बोतल पर तीन एक्स का निशान लिखा होता है.
कहा जाता है कि पुराने ज़माने में RUM को रेग्यूलर यूज्ड मेडिसिन (Regular Used Medicine) के तौर पर इस्तेमाल की मान्यता थी. डॉक्टर भी मरीज़ों को दवा के तौर पर RUM पीने का सुझाव देते थे.
मतलब मरीज को बोतल की कैप से रम की एक निश्चित मात्रा 30 दिन तक दवा के तौर पर लेनी होती थी. रोमन में तीन एक्स का निशान का मतलब 30 होता है. डॉक्टरों की यही मार्किंग बाद में बोतलों पर भी इस्तेमाल होने लगी.
मरीज को बोतल की कैप से रम की एक निश्चित मात्रा 30 दिन तक दवा के तौर पर लेनी होती थी. रोमन में तीन एक्स का निशान का मतलब 30 होता है. डॉक्टरों की यही मार्किंग बाद में बोतलों पर भी इस्तेमाल होने लगी.
RUM के दो प्रकार होते है.एक वाइट रम और दूसरा डार्क रम. व्हाइट रम का इस्तेमाल कॉकटेल्स ड्रिंक बनाने के लिए किया जाता है.ज्यादातर लोग डार्क रम पीना पसंद करते हैं.
RUM की तीव्रता जांचने के लिए सरकार रम को बारूद के मिश्रण के साथ डालकर जलाने की कोशिश की जाती थी. ऐसे में अगर आग लग जाती है तो माना जाता था कि इसमें अल्कोहल की मात्रा 57 प्रतिशत या उससे अधिक है.