Valentine's Week List 2023: हुआ प्यार के त्योहार का आगाज, यहां देखें वैलेंटाइन डे लिस्ट

Shaurya Punj

रोज डे- 7 फरवरीगुलाब के फूल आपके प्यार में और ताजगी भर देते हैं. इसकी भीनी भीनी खुशबू (fragrance) हर किसी का मन मोह लेती है. शायद इसी वजह से प्यार के सप्ताह (valentine week 2021) की शुरुआत रोज डे से होती है. आज रोज डे ( Rose Day 2023) आज के दिन लोग जिन्हें पसंद करते हैं उन्हें गुलाब देते हैं.

रोज डे- 7 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

रोज डे- 7 फरवरी

प्रपोज डे- 8 फरवरीवैलेंटाइन वीक का ये दूसरा दिन होता है. जिसमें लोग अपने प्यार का इजहार खुलकर करना पसंद करते हैं. कई लोग इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए किसी रोमांटिक सी जगह जाकर अपने प्रेमी- प्रेमिका को प्रपोज करते हैं. आप अपने खुद के बनाएं केक के साथ प्रपोज कर सकते हैं.

प्रपोज डे- 8 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

प्रपोज डे- 8 फरवरी

चॉकलेट डे : 9 फरवरी9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. दिलों तक मिठास पहुंचाने का एक बेहतर माध्यम चॉकलेट भी होता है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को उनके पसंद का चॉकलेट देते हैं. इस बार ये दिन बुधवार को पड़ रहा है.

चॉकलेट डे : 9 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

चॉकलेट डे : 9 फरवरी

टेडी डे : 10 फरवरीवैलेंटाइन वीक के चौथे दिन अपने प्यार को और बढ़ाते हुए अपने पार्टनर को कुछ स्पेशल टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर को कुछ अपने हाथ से बना खिलाना चाहते हैं तो आप कुकीज़ गिफ्ट कर इस दिन को आर खास बना सकते हैं.

टेडी डे : 10 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

टेडी डे : 10 फरवरी

प्रॉमिस डे- 11 फरवरीवैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है. इस दिन की खासियत यह है कि इस दिन को प्‍यार करने वाले एक-दूसरे के साथ कई वादे करते हैं और हमेशा साथ निभाने, एक दूजे के बने रहने की कसमें खाते हैं.

प्रॉमिस डे- 11 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

प्रॉमिस डे- 11 फरवरी

हग डे - 12 फरवरीगले लगना किसे नहीं पसंद होता, कोई उदास होकर गले लगता है तो कोई खुश होकर लेकिन वैलेंटाइन सप्ताह के छठे दिन प्रेम में गले लगते हैं. छठा दिन होता है हग डे यानी आलिंगन का दिन. आप इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर अपना प्यार जता सकते हैं.

हग डे - 12 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

हग डे - 12 फरवरी

किस डे - 13 फरवरीवैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को 'किस डे' मनाया जाता है. सभी प्रेमी जोड़ो के लिए ये दिन बेहद खास होता है. अपने पार्टनर को किस करना, प्यार जताने का एक तरीका होता है.

किस डे - 13 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

किस डे - 13 फरवरी

वैलेंटाइन डे-14 फरवरीलंबे इंतजार के बाद आखिर में आता है वैलेंटाइन डे. वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर के साथ क्वलिटी टाइम को इस डिश के साथ और खास बना सकते हैं.

वैलेंटाइन डे-14 फरवरी | Prabhat Khabar Graphics

वैलेंटाइन डे-14 फरवरी