Bimla Kumari
राशि अनुसार अपने पार्टनर को दें उपहार
मेष राशि: आप स्टाइलिश कपड़े या हाथ की घड़ी या लाल रंग की कोई वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं.
वृषभ राशि: आभूषण एवं क्रीम कलर के कपड़े ही गिफ्ट करें
मिथुन राशि: ज्ञान से जुड़ी वस्तु या किताब गिफ्ट करें
कर्क राशि: रोमांटिक गानों की पेनड्राइव हाथ से बनी हुई कोई सजावटी चीज देकर अपने प्रेम का इजहार करें
सिंह राशि: फर्नीचर से जुड़ा हुआ कोई सामान आप गिफ्ट करें तो बात जरूर बनेगी
कन्या राशि: एंटीक आभूषण एवं किताब भेंट करें
तुला राशि: परफ्यूम, पर्स या सुगंधित फूल
वृश्चिक राशि: ब्रेसलेट सोने के आभूषण गिफ्ट करें तो सबकुछ मांगलिक होगा
धनु राशि: पीले रंग के फूल, स्वादिष्ट भोजन एवं कैंडल लाइट डिनर के लिए सरप्राइज प्लान करें
मकर राशि: चांदी के गहने या सिल्वर रंग के कपड़े
कुंभ राशि: रात में डिनर के साथ सुंदर फूलों का बुके भी दे सकते हैं.
मीन राशि: कैंडल लाइट डिनर के साथ रोमांटिक मूवी पेनड्राइव गिफ्ट करें.