Popular Destinations in Uttar Pradesh: वाराणसी के अलावा यूपी के ये शहर भी हैं मशहूर

Shweta Pandey

Popular Destinations in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश भारत का एक प्रमुख राज्य है और इसकी राजधानी लखनऊ है. आइए देखते हैं यूपी के फेमस पर्यटन स्थल.

पर्यटन स्थल | फोटो-सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के सबसे फेमस पर्यटन स्थलों में से एक वाराणसी है. इसे काशी के नाम से भी जाना जाता है. यहां घूमने के लिए मंदिर, घाट आदि है.

वाराणसी | फोटो-सोशल मीडिया

वाराणसी

यूपी के फेमस पर्यटन स्थल मथुरा भी है. यहां पर बाके बिहारी मंदिर, इस्कॉन टेम्पल, द्वारकाधीश मंदिर,जामुना घाट, राधा कुंड, कंस का लाल मंदिर और गोवर्धन पर्वत आदि है.

मथुरा मंदिर | फोटो-सोशल मीडिया

मथुरा

आगरा, यूपी के फेमस जगहों में से एक है. यहां घूमने के लिए ताजमहल, अकबर का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा, फतेहपुर सीकरी, जामा मस्जिद, चीनी का रौजा और अंगूरी बाग है.

ताजमहल | फोटो-सोशल मीडिया

आगरा

यूपी की राजधानी लखनऊ एक खूबसूरत जगह है. यहां घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा, लुलु मॉल, रूमी दरवाजा, हजरतगंज, अम्बेडकर पार्क, रेजीडेंसी, चिड़ियाघर है.

अम्बेडकर पार्क | फोटो-सोशल मीडिया

लखनऊ

यूपी में स्थित गोरखपुर में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जिनमें गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल, बुढ़िया माता मंदिर और नक्षत्रशाला आदि है.

गोरखपुर | फोटो-सोशल मीडिया

गोरखपुर

रामनगरी के नाम से मशहूर अयोध्या यूपी के फेमस जगहों में से एक है. यहां पर राम मंदिर, दशरथ महल, कनक भवन और तुलसी भवन आदि है.

अयोध्या | फोटो-सोशल मीडिया

अयोध्या

उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित कुशीनगर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर कुशीनगर संग्रहालय और सूर्य मंदिर घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है.

कुशीनगर | फोटो-सोशल मीडिया

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश के सबसे फेमस जगहों में से एक प्रयागराज भी है. यहां पर घूमने के लिए संगम, खुसरो बाग, आजाद पार्क आदि है.

तक्षकेश्वर नाथ प्रयागराज | फोटो-सोशल मीडिया

प्रयागराज

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/what-is-the-old-name-of-jharkhand-when-separated-from-bihar-know-jharkhand-history-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

झांसी | फोटो-सोशल मीडिया

झांसी