Skin Benefits of Turmeric: आपकी स्किन को ग्लो करने के लिए भी परफेक्ट है हल्दी, ऐसे बनाएं होममेड फेसपैक

Prabhat khabar Digital

त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है हल्दी

त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है हल्दी अक्सर गंदगी और प्रदूषण के कारण कई त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप होममेड क्लींजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

| instagram

ऑयली स्किन के लिए प्रयोग में लाएं हल्दी का फेसपैक

ऑयली स्किन के लिए प्रयोग में लाएं हल्दी का फेसपैक आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आपको कच्ची हल्दी का एक पीस लेकर उसे कद्दूकस करना है. बारीक साइड से कद्दूकस करें और कसी हुई हल्दी को दो चम्मच बेसन में गुलाबजल के साथ घोल लें. अब तैयार पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.

| instagram

हल्दी और संतरे का छिलका का करें साथ इस्तेमाल

हल्दी और संतरे का छिलका का करें साथ इस्तेमाल हल्दी और संतरे के छिलके का मिश्रण सबसे आसान क्लींजर है. इसे आप घर पर बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ये आपकी त्वचा के निशान, कट और घावों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं.

| instagram

हल्दी और दही है स्किन के लिए बेहद फायदेमंद

हल्दी और दही है स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. दही में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी होता है, ये त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. इसके लिए आपको 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच दही की जरूरत होगी. इन सामग्री को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें. इससे अपना चेहरा साफ करें.

| instagram

ड्राई स्किन के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक

ड्राई स्किन के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक धुली हुई कच्ची हल्दी को छोटे वाले कद्दूकस से महीन तरीके से कस लें. जब यह करीब एक चम्मच हो जाए, तो कसी हुई हल्दी को एक कटोरी में रख लें और इसमें ऊपर से एक चम्मच मलाई डाल दें.

| instagram

बढ़ती उम्र में ऐसे करें हल्दी का प्रयोग

बढ़ती उम्र में ऐसे करें हल्दी का प्रयोग बढ़ती उम्र के साइड इफेक्ट्स को रोकने के लिए भी हल्दी आपकी सहेली बन सकती है. हल्दी को दूध या यॉगर्ट में मिलाकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो दें.

| instagram

चेहरे पर बनीं झुर्रियां कम करने के लिए करें हल्दी का प्रयोग

चेहरे पर बनीं झुर्रियां कम करने के लिए करें हल्दी का प्रयोग चेहरे पर बनीं झुर्रियां कम करने के लिए हल्दी, चावल के पाउडर, कच्चे दूध और टमाटर के रस को मिलाएं और 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.

| instagram