Sindoor Khela : बंगाल में सिंदूर खेला, जानिए दशमी के दिन क्यों मनाया जाता है ये खास उत्सव

Prabhat Khabar Digital Desk

बंगाल में नवरात्रि के मौके पर अलग ही माहौल नजर आता है.

Sindoor Khela photo | pti

नवरात्र के अंतिम दिन दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. यहां दशहरे के दिन मां दुर्गा को महिलाएं सिंदूर अर्पित करती हैं.

| pti

सिंदूर अर्पित करने को सिंदूर खेला की रस्म के तौर पर जाना जाता है.

| pti

बंगाली महिलाओं के लिए सिंदूर खेला एक बड़ी और विशेष रस्म होता है.

| pti

मान्यता है कि मां को विदाई देने के साथ महिलाएं सिंदूर अर्पित कर मां से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लेती हैं.

| pti

पान के पत्तों से मां दुर्गा के गालों को स्पर्श कर उनकी मांग और माथे पर सिंदूर लगा महिलाओं पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

| pti

महिलाएं मां दुर्गा को खुश करने के लिए वहां पारंपरिक धुनुची नृत्य करती नजर आतीं हैं.

| pti