Aadhaar दिखाते ही मिलेगा नया LPG कनेक्शन, सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा

Prabhat khabar Digital

LPG Connection: एलपीजी गैस यूज करने वाले ग्राहकों के लिए काम की खबर है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की गैस कंपनी इंडेन (Indane) ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

इंडेन ने कहा है कि अब कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी (LPG connection) ले सकता है. गैस कनेक्शन के लिए आपको आधार की डिटेल के अलावा कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

नये शहर में एलपीजी कनेक्शन लेने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा हो सकती है, क्योंकि गैस कंपनियां कई तरह के दस्तावेज मांगती हैं. खासकर एड्रेस प्रूफ देना अनिवार्य होता है.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता. इस वजह से उन्हें एलपीजी कनेक्शन लेने में कठिनाई होती है. ऐसे ग्राहकों को अब आसानी से सिलेंडर मिल जायेगा.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

इंडेन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति आधार दिखाकर नया LPG connection ले सकता है. उसे शुरू में गैर-सब्सिडी वाला कनेक्शन दिया जायेगा. ग्राहक बाद में एड्रेस प्रूफ जमा कर सकता है. यह प्रूफ जमा करते ही सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ भी दिया जाने लगेगा.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

जो कनेक्शन आधार और एड्रेस प्रूफ के साथ लिया जायेगा, उस पर सरकारी सब्सिडी मिलेगी. अगर कोई ग्राहक चाहता है कि जल्द कनेक्शन मिल जाये और उसके पास एड्रेस प्रूफ नहीं हो, तो वह आधार नंबर की मदद से इस सुविधा का तुरंत हकदार होगा.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

आधार कार्ड से कनेक्शन लेने की यह स्कीम सभी तरह के सिलेंडर पर लागू होगी. इसमें कॉमर्शियल सिलेंडर को शामिल नहीं किया गया है.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

यह स्कीम 14.2 किलो, 5 किलो वाले सिंगल, डबल या मिक्स्ड सिलेंडर कनेक्शन के लिए है. यही नियम एफटीएल या फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर के लिए भी लागू होता है.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar

फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर को छोटू सिलेंडर भी कहा जाता है. इसे आप दुकानों से भी खरीद सकते हैं. इस सिलेंडर को गैस एजेंसियों या पेट्रोल पंप से भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए किसी तरह का दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके लिए आप सिर्फ पहचान पत्र दिखाकर यह छोटू सिलेंडर खरीद सकते हैं.

LPG Connection Aadhaar | Prabhat Khabar