फरहान अख्तर संग शिबानी दांडेकर ने मेहंदी में जमकर किया एंजॉय, रिया चक्रवर्ती इस अंदाज में दिखी

Prabhat khabar Digital

फरहान अख्तर संग शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को शादी कर ली. शिबानी दांडेकर अब मिसेज अख्तर बन गई हैं. उन्होंने अब अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है.

Farhan-Shibani Mehendi Pics | instagram

शिबानी दांडेकर द्वारा शेयर की गई तसवीरें काफी खूबसूरत है. प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में शिबानी बहुत ही स्टनिंग लगी. वहीं, फरहान कैजुअल लुक में नजर आए.

Farhan-Shibani Mehendi Pics | instagram

इस मेहंदी सेरेमनी में शिबानी ने अपने दोस्तों संग जमकर मस्ती की. नाच- गाना, खूब सारा डांस और बहुत ही ज्यादा फन.

Farhan-Shibani Mehendi Pics | instagram

शिबानी ने बोहो स्टाइल में मेहंदी लगाया. इस तसवीर में वो अपनी सास यानी शबाना आजमी के साथ भी ठुमके लगाते हुए दिख रही है. दोनों काफी खुश लग रहे है.

Farhan-Shibani Mehendi Pics | instagram

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की शादी में ऋतिक रोशन, रिया चक्रवर्ती, शंकर महादेवन, अमृता अरोड़ा और उनके कुछ अन्य करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

Farhan-Shibani Mehendi Pics | instagram

रिया चक्रवर्ती और शिबानी की ये फोटो काफी खूबसूरत है. दोनों किसी बात पर खिलखिलाकर हंसती हुई दिख रही है.

Farhan-Shibani Mehendi Pics | instagram

बता दें कि रिया चक्रवर्ती, शिबानी की बेस्ट फ्रेंड है. शिबानी के हर फंक्शन में रिया उसकी खुशी में शामिल रही.

Farhan-Shibani Mehendi Pics | instagram