Prabhat khabar Digital
फरहान अख्तर संग शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को शादी कर ली. शिबानी दांडेकर अब मिसेज अख्तर बन गई हैं. उन्होंने अब अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है.
शिबानी दांडेकर द्वारा शेयर की गई तसवीरें काफी खूबसूरत है. प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में शिबानी बहुत ही स्टनिंग लगी. वहीं, फरहान कैजुअल लुक में नजर आए.
इस मेहंदी सेरेमनी में शिबानी ने अपने दोस्तों संग जमकर मस्ती की. नाच- गाना, खूब सारा डांस और बहुत ही ज्यादा फन.
शिबानी ने बोहो स्टाइल में मेहंदी लगाया. इस तसवीर में वो अपनी सास यानी शबाना आजमी के साथ भी ठुमके लगाते हुए दिख रही है. दोनों काफी खुश लग रहे है.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की शादी में ऋतिक रोशन, रिया चक्रवर्ती, शंकर महादेवन, अमृता अरोड़ा और उनके कुछ अन्य करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
रिया चक्रवर्ती और शिबानी की ये फोटो काफी खूबसूरत है. दोनों किसी बात पर खिलखिलाकर हंसती हुई दिख रही है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती, शिबानी की बेस्ट फ्रेंड है. शिबानी के हर फंक्शन में रिया उसकी खुशी में शामिल रही.