Police Memorial Day 2021: आज ही के दिन चीन के सामने अड़ गई थी पुलिस, जानें इसका इतिहास और महत्व

Prabhat khabar Digital

भारत में हर साल 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है

| Instagram

पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख को लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग’ के क्षेत्र में गश्त कर रहे ‘सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन’ पर चीनी सेना ने हमला कर दिया था.

| Instagram

भारतीय जवानों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया। मातृभूमि की रक्षा करते हुए 10 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए जबकि कई सैनिक घायल हुए

| Instagram

इसी को याद करते हुए देशभर में सुरक्षा में बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति स्मृति स्वरूप 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता

| Instagram

देश की सीमा से लेकर आंतरिक सुरक्षा में कई एजेंसियां लगी हुई है,. आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ तथा देश के विभिन्न भागों में स्थित क्षेत्रीय पुलिस इन सब पर देश की बाहरी से आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा है. आज वे सतर्क और चौकस हैं तभी हम आराम से चैन की नींद सो पा रहे हैं.

| Instagram

पुलिस की नौकरी को बड़ी की संघर्ष की नौकरी माना जाता है. लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी हर समय तत्पर रहता है.

| Instagram

पुलिसकर्मियों के इन्हीं सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में “राष्ट्रीय पुलिस स्मारक” राष्ट्र को समर्पित किया था.

| Instagram