एक साल में 22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति, जानिए कहां करते हैं खर्च

Prabhat khabar Digital

आधिकारिक आंकड़ों की माने तो पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.07 करोड़ है, बीते साल की तुलना में उनकी संपत्ति में 22 लाख की वृद्धि हुई है.

22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति | PTI

पीएम मोदी, शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, जीवन बीमा पॉलिसियों और एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में इनवेस्ट किया है.

22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति | PTI

2021 में पीएम मोदी का बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपये है. जबकि, उनके हाथ में नकदी 36 हजार रुपये है.

22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति | PTI

भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनके सावधि जमा जमा राशि 1.86 करोड़ थी. वहीं, जबकि पिछले साल यह 1.6 करोड़ रुपये थी.

22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति | PTI

मोदी के पास अपना कोई वाहन नहीं है. उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है.

22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति | PTI

पीएम बनने के बाद से मोदी ने कोई नई संपत्ति भी नहीं खरीदी है. उनके पास अभी जो संपत्ति है उसकी कीमत 1.1 करोड़ है.

22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति | PTI

हालांकि उसमें भी पीएम मोदी का हिस्सा एक चौथाई ही है. क्योंकि यह संयुक्त संपत्ति है.

22 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति | PTI