नहीं पूरी हो रही नींद से खराब हो सकता है आपका रिश्ता, जानें कैसे

Neha Singh

नींद की कमी ना पूरी होने से कई तरह की समस्याएं होती हैं. आपका नींद ना पूरा होना आपकी सेहत के साथ आपके रिश्ते पर भी असर कर सकता है.

sleeping disorders | Prabhat Khabar Graphics

नींद ना पूरी होने से गुस्सा बहुत आता है. इससे आपक सेहत और रिश्ते पर दोनों पर बुरा असर पड़ता है.

anger problems | Prabhat Khabar Graphics

गुस्सा बढ़ने से आपके करीबी रिश्ते में लड़ाई काफी बढ़ सकती है. नींद नहीं पूरी होने से गुस्सा बढ़ाने वाले हॉर्मोन ज्यादा बनते हैं.

fight | Prabhat Khabar Graphics

नींद नहीं आने से इंसान ज्यादा निगेटिव होता है. निगेटिव होने से हर किसी की भाषा और बोली में बदलाव आता है. इसका असर आपके रिश्ते पर हो सकता है.

nagativity | Prabhat Khabar Graphics

अगर आप निगेटिव तरीके से हर वक्त पेश आते हैं तो उससे आपके रिश्ते की क्वालिटी खराब होती है, जिससे धीरे-धीरे रिश्ता खत्म होने लगता है.

negative thinking | Prabhat Khabar Graphics

नींद ना पूरी होने से आप फ्रेश महसूस नहीं करते हैं. इससे आलस बना रहता है. अगर ये लगातार हुआ तो आपको रिश्ता भी आपकी ताजगी भरा नहीं रह पाएगा.

feeling lazy | Prabhat Khabar Graphics

नींद नहीं पूरी होने से आपके जीवन में तनाव बढ़ता है. आप हर वक्त तनाव में रहेंगे तो आपका रिश्ता खराब होगा.

signs of depression | Prabhat Khabar Graphics

तनाव से अच्छे-अच्छे रिश्ते खराब हो जाते हैं. तनाव सीधा आपके दिमाग को प्रभावित करता है जिससे आपका रिश्ता और काम दोनों प्रभावित होता है.

depression | Prabhat Khabar Graphics

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/health/5-low-calories-halwa-to-eat-in-winter-for-diet-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

relationship hacks | Prabhat Khabar Graphics