National Color Day 2021: इन कलर्स से बदलें भाग्य के सितारे, क्योंकि हर रंग कुछ कहता है

Prabhat khabar Digital

राष्ट्रीय रंग दिवस जो हर साल 22 अक्टूबर को मनाया जाता है, हमारे जीवन में रंगों के प्रभाव पर केंद्रित होता है

| instagram

हर रंग का हमारी सोच पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कुछ रंग हम पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं तो कुछ नकारात्मक. अक्सर लोग दुविधा में पड़ जाते हैं कि रंगों का चुनाव वास्तु के आधार पर करें.

| instagram

यदि पति-पत्नि में परस्पर झगड़ा होता हो तथा झगडे की पहल पति की ओर से होती हो तब पति-पत्नि अपने शयनकमरे में लाल, नारंगी, ताम्रवर्ण का अधिपत्य रखें इससे दोनों में सुलह तथा प्रेम रहेगा.

| instagram

गुलाबी रंग स्त्री सूचक होता है. अत: रसोईघर में, ड्राईंग रूम में, डायनिंग रूम तथा मेकअप रूम में गुलाबी रंग का अधिक प्रयोग करना चाहिये.

| instagram

बेडरूम में नीले रंग का बल्व लगवायें नीला रंग अधिक शांतिमय निद्रा प्रदान करता है. विशेष कर अनिद्रा के रोगी के लिये तो यह वरदान स्वरूप.

| instagram

रंग चिकित्सा का उपयोग किसी कमरे के विशेष उद्देश्य और कमरे की दिशा पर निर्भर करती है. रंग चिकित्सा पद्दति का आधार सूर्य के प्रकाश के सात रंग हैं. इन रंगों में बहुत सी बीमारियों को दूर करने की शक्ति होती है.

| instagram

कहा जाता हे कि रंग आँखों के माध्यम से हमारे अंदर प्रविष्ट होते हैं एवं हमारे स्वास्थ्य, चिंतन, आचार-विचार आदि पर इनका गहरा प्रभाव पड़ता है. अत: उचित रंगों का प्रयोग कर हम वांछित लाभ पा सकते हैं. लाल रंग शक्ति, प्रसन्नता प्रफुल्लता और प्यार का प्रोत्साहित करने वाला रंग है.

| instagram