सर्दियों में अपनी त्वचा को बनाएं कोमल और मुलायम, ये है घरेलू उपाय

Bimla Kumari

ग्लिसरीन:

ग्लिसरीन: ग्लिसरीन त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने में जादुई असर करता है. सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा की परेशानी से बचने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें.

Glycerin softens the skin | unsplash

नारियल का तेल :

नारियल का तेल : सर्दियों में नारियल तेल का इस्तेमाल करना स्किन के लिए फायदेमंद है. यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होता है.

coconut oil | unsplash

दूध और बादाम :

दूध और बादाम : सर्दियों के मौसम में फेस पर ग्लो लाने के लिए दूध और बादाम से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूध त्वचा को ब्लीच करने में सहायक होता है.

milk and almonds | unsplash

पपीता :

पपीता : पीपीते का बीज, गूदा और यहां तक कि छिलके से बना फेस पैक रूखी त्वचा में नमी लाने में कारगर हैं.

Papaya | unsplash

केले का फेस पैक :

केले का फेस पैक : केला त्वचा को जरूरी पोषक तत्व, नमी व निखार देने में मदद करता है. साथ ही यह त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में भी मदद कर सकता है.

banana face pack | unsplash

नींबू और शहद :

नींबू और शहद : नींबू त्वचा को ब्लीच करके उसकी रंगत हल्की करता है. नींबू में शहद मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा को कोमल और मुलायाम होती है.

lemon and honey | unsplash