Prabhat Khabar Digital Desk
सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके प्रशंसक एक्ट्रेस की तसवीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
अब उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें शेयर कर फैंस कोसे एक गुड न्यूज साझा की है. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन फॉलोवर्स हो गये हैं. उन्होंने अपनी कई तसवीरें शेयर की हैं.
उन्होंने तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इस मील के पत्थर को बिना किसी उत्सव के न जाने दें… यहाँ 5M है. फैंस उन्हें कमेंट कर जमकर बधाई दे रहे हैं और उनकी तसवीर पर प्यार बरसा रहे हैं.
श्रद्धा आर्या टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और फेमस अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने एक रियलिटी शो में एक प्रतियोगी के रूप में अपना करियर शुरू किया, जहां वह फर्स्ट रनरअप रहीं थीं.
फिर उन्होंने मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की शो के साथ टेलीविजन में कदम रखा, लेकिन कुंडली भाग्य में प्रीता के रूप में उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल की.यह शो सुपर सक्सेसफुल है और दर्शक धीरज के साथ उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं.
पिछले दिनों ही टीवी एक्टर श्रद्धा आर्या और उनके पति, नौसेना कमांडर राहुल नागल मालदीव में अपने हनीमून पर थे. उन्होंने वहां से एक बढ़कर एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने बिकिनी में कई तसवीरें शेयर की थी.
श्रद्धा और राहुल 16 नवंबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी में उनके कुंडली भाग्य के को-स्टार्स अंजुम फकीह और सुप्रिया शुक्ला, बालिका वधू अभिनेता शशांक व्यास और कई सेलेब्स शामिल हुए थे.