Prabhat Khabar Digital Desk
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी तसवीरों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख फैंस दिल हार बैठे हैं.
इन तसवीरों में वो व्हाइट सलवार सूट बेहद कमाल दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ मैचिंग रेड दुपट्टा कैरी किया है. वो परांदा लगातार पोज देती नजर आ रही हैं.
श्रद्धा आर्या ने इसके साथ मैचिंग हैवी ज्वैलरी पहने हैं. मांगटीका उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रखे हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
उन्होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, नज़र न लग जाए जानू, सोच ये घबराए शानु. उनकी तसवीरों पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, सुंदर लड़की काला टीका लगवा लेना. एक और यूजर ने लिखा, किन्ना सोणा तैनू रब न बनाया.
श्रद्धा आर्या ने पिछले साल नेवल ऑफिसर राहुल नागल से शादी करके लाखों दिल तोड़े. यह उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक भव्य शादी थी. जिसकी तसवीरें जमकर वायरल हुई थीं.
श्रद्धा और राहुल अपनी मैरिड लाईफ इंज्वॉय कर रहे हैं. हाल ही में, कुंडली भाग्य अभिनेत्री ने शादी के बाद अपने जीवन पर खुल कर बात की थी और इसे एक खूबसूरत एहसास बताया था.
बता दें कि श्रद्धा आर्या के हाल ही में इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स हुए हैं. उन्होंने अपनी कई तसवीरें शेयर करते हुए प्रशंसकों के साथ ये खूशियां बांटी थीं.