Prabhat khabar Digital
लेखक और गीतकार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर 19 फरवरी को शिबानी दांडेकर के साथ सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी में उनका परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
फरहान और शिबानी चार साल से साथ में हैं. दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक तसवीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते है.अनुषा दांडेकर
शिबानी दांडेकर एक सिंगर, एक्ट्रेस और एंकर हैं. उनका एक डी-मेजर नाम का म्यूजिक बैंड भी है. उनकी बहनों का नाम अनुषा दांडेकर और अपेक्षा दांडेकर है. अनुषा एक पॉपुलर वीजे हैं.
शिबानी दांडेकर मराठी फिल्म 'टाइमपास' और 'संघर्ष' में कैमियो रोल प्ल कर चुकी है. इसके अलावा वो रॉय', 'शानदार', 'सुल्तान', 'नूर' मूवीज में काम कर चुकी है.
शिबानी कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुकी है और उन्होंने वेब सीरीज 'फोर मॉर शॉट्स प्लीज 2' और 'होस्टेज 2' में काम किया था.
शिबानी ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को-होस्ट किया था. वो 'झलक दिखला जा 5', 'खतरों के खिलाड़ी' में भी भाग ले चुकी है.
शिबानी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है और वो 644 लोगों को फॉलो करती है. अबतक उन्होंने 2350 पोस्ट किए है.