Bimla Kumari & Prabhat Khabar Print Desk
अगर आप पनीर को बाहर छोड़ देती हैं, तो यह खराब हो सकता है, वहीं फ्रिज में बहुत सख्त हो जाता है. इससे बचने के लिए एक सूती कपड़े को विनेगर में डुबोएं. फिर पनीर को गीले कपड़े में लपेटकर प्लास्टिक की थैली में फ्रिज में रखें.
विनेगर में भीगी हुई पत्तेदार सब्जियां लंबे समय तक तरोताजा रहती हैं.
स्टील के बर्तन, चॉपिंग बोर्ड और कांच की सतहों से लेकर किचन कैबिनेट तक, विनेगर का यूज किसी भी चीज को साफ करने के लिए कर सकती हैं.
माइक्रोवेव के अंदर जमी मैल व तेल को साफ करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें.
विनेगर में प्याज को डुबोकर रखें तो, फिर इस सलाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
आचार में विनेगर डालें तो ये आचार खट्टा और लंबे समय तक टीक सकता है.