Khadi Fashion Show: ट्रेंडी ड्रेस देखकर आप भी हो जायेंगे खादी के मुरीद

Prabhat khabar Digital

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने खादी के वस्त्रों की नयी डिजाइन पेश करने के लिए यहां एक विशेष फैशन शो का आयोजन किया.

Khadi Fashion Show | Twitter (PIB)

शो का संचालन भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) ने किया. नामी डिजाइनर तथा केवीआईसी के सलाहकार सुनील सेठी ने इसका नेतृत्व किया.

Khadi Fashion Show | Twitter (PIB)

आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फैशन शो में 10 नये डिजाइनरों द्वारा 60 डिजाइन पेश किये गये, जिनका चयन एक अखिल भारतीय खादी डिजाइनर प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया.

Khadi Fashion Show | Twitter (PIB)

खादी में नयी डिजाइन लाने के उद्देश्य से केवीआईसी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

Khadi Fashion Show | Twitter (PIB)

डिजाइनर स्वाति कपूर को उनकी कृति के लिए प्रथम पुरस्कार और 10 लाख रुपये नकद दिये गये.

Khadi Fashion Show | Twitter (PIB)

कपूर का कलेक्शन अंग्रेजी के 19वीं सदी के कवि सैमुएल टेलर कॉलेरिज की कविता ‘कुबला खान’ से प्रेरित थी. डिजाइनर ध्रुव सिंह को उनके ‘अनारबाग’ कलेक्शन के लिए दूसरा पुरस्कार और पांच लाख रुपये नकद दिये गये.

Khadi Fashion Show | Twitter (PIB)

तीसरा पुरस्कार कौशल सिंह और गौरव सिंह द्वारा साझा किया गया. केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रतियोगियों की कृतियों को जल्दी ही खादी इंडिया की दुकानों पर उपलब्ध कराया जायेगा.

Khadi Fashion Show | Twitter (PIB)