Kerala Rain Flood : केरल में बारिश से तबाही की तस्‍वीरें वायरल

Prabhat Khabar Digital Desk

केरल के दो जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी.

Kerala Rain | pti

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति से निपटने के लिए राज्य को मदद की पेशकश की है.

Kerala Rain | pti

कोट्टायम से 13 और इडुक्की से नौ शव बरामद हुए.

kerala flood | pti

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कोट्टायम के मुंडकायम में कल भारी बारिश के बाद एक नदी के तेज बहाव में एक घर बह गया. घर धीरे-धीरे कटाव के कारण झुकता गया और अंत में नदी में समा गया.

kerala rain news | pti

इधर देश के अन्य राज्यों में भी बारिश से हालात खराब हो चले हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

kerala weather | pti

दिल्ली NCR में आज भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इस बाबत अलर्ट जारी किया गया है.

kerala flood video | pti

मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तरी तेलंगाना के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने एवं बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पूर्वी हवा चलने के कारण पश्चिम बंगाल में 20 अक्टूबर तक भारी वर्षा होने के आसार हैं.

kerala rain video | pti

केरल से बारिश की भयावह तस्‍वीरें सामने आ रहीं हैं. वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मकान नदी में समाता नजर आ रहा है.

kerala rain photo | pti