Karwa Chauth 2021: अगर कुंवारी लड़कियां रखना चाहती हैं करवाचौथ का व्रत, तो जानें इसके अलग नियम

Prabhat khabar Digital

करवाचौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं लेकिन अब कुंवारी कन्याओं में भी इस व्रत को करने के प्रति इच्छा देखी गयी है.

| instagram

वे लड़कियां भी व्रत रखती हैं, जिनकी शादी होने वाली है या जिन्होंने अपना जीवनसाथी पसंद कर लिया है, उनके व्रत के नियम विवाहित महिलाओं से कैसे अलग होते हैं

| instagram

पानी और फलाहार के साथ रखें व्रत

पानी और फलाहार के साथ रखें व्रत ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों को निर्जला रखना चाहिए, इसका मतलब हुआ कि उन्हें व्रत के दौरान पानी भी नहीं पीना चाहिए. लेकिन यदि आपका विवाह नहीं हुआ है और आप व्रत रख रही हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि व्रत के दौरान पानी जरूर पिएं और फलाहार का सेवन भी करें.

| instagram

शिव-पार्वती की पूजा और कथा सुनें

शिव-पार्वती की पूजा और कथा सुनें कुंवारी लड़कियों को करवाचौथ वाले दिन शिव-पार्वती की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा इन दोनों से जुड़ी हुई कहानियां भी सुनी जा सकती है.

| instagram

अपना व्रत ध्रुव तारे को देखकर खोलें

अपना व्रत ध्रुव तारे को देखकर खोलें जहां विवाहित महिलाओं और पुरुषों को अपना व्रत तोड़ने के लिए आसमान में चांद दिखने तक का इंतजार करना पड़ता है, वहीं, अविवाहित लोग अपने दिन भर के व्रत को ध्रुव तारे पर एक नजर डालकर तोड़ सकते हैं.

| instagram

सरगी नहीं है जरूरी

सरगी नहीं है जरूरी करवा चौथ के व्रत में सुहागिनों के लिए सरगी का अलग ही महत्त्व है क्योंकि ये उनके ससुराल से आती है. लेकिन जब तक आपका विवाह नहीं हुआ है और आप प्रेमी या भावी पति के लिए उपवास कर रही हैं, तो ये नियम आपके लिए अनिवार्य नहीं है.

| instagram

छलनी का न करें इस्तेमाल

छलनी का न करें इस्तेमाल करवा चौथ के व्रत में छलनी से चांद देखने की एक विशेष परंपरा है. लेकिन यदि आप अविवावहित हैं और करवा चौथ व्रत का पालन कर रही हैं तो छलनी से चांद न देखें और नियम के अनुसार आपको तारों को ऐसे ही जल देकर पूजा करनी चाहिए और व्रत खोलना चाहिए.

| instagram