Prabhat Khabar Digital Desk
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी लेटेस्ट तसवीरों से फैंस का दिल चुरा लिया है. इन तसवीरों में वो पूल में मस्ती करती दिख रही हैं.
इन तसवीरों में येलो बिकिनी में पूल में मस्ती करती दिख रही हैं. उनका अंदाज वाकई बेहद दिलकश हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, Arcadia - मेरे रास्ते में वापस आप के लिए खोज रहा है. जाह्नवी के लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट सबसे अलग और खास होते हैं.
हाल ही में जाह्नवी कपूर को भी कोरोना हो गया था. अब वो पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और एक खूबसूरत टाइम बिता रही हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को एक्टिंग अपनी मां श्री देवी से विरासत में मिली है. इस एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत धड़क फिल्म से की थी. अपनी पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं
जाह्नवी आए दिन अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. पारंपरिक आउटफिट्स हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस हर तरह के आउटफिट में जाह्नवी कहर ढाती दिखती हैं. जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालिया फोटोशूट की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर किया है.
बता दें कि, जाह्नवी कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फैंस ने फिल्म रूही में देखा था. जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. अब एक्ट्रेस फिल्म वलीमाई (Valimai) में नजर आएंगी.