IMD Alert/ Weather : किन राज्यों में तबाही मचाएगा 'शाहीन' तूफान, जानें

Prabhat khabar Digital

अरब सागर में गहरा दबाव चक्रवात शाहीन में तब्दील हो चुका है जिसका असर कई राज्यों में नजर आने की संभावना है. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बिहार के भी कई जिलों में बारिश हो रही है.

Weather Updates today | pti

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ के कारण सात राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में भारी बारिश के आसार हैं.

very heavy rainfall | pti

अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को चक्रवाती तूफान ‘शाहीन' में तब्दील हो चुका है जो ‘ गंभीर चक्रवाती तूफान' में परिवर्तित हो सकता है.

up weather forecast update | pti

भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि यह तूफान प्रणाली भारतीय तट से दूर जा रही है. पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान शाहीन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और उत्तरी अरब सागर के मध्य हिस्से में यह पहुंच रहा है.

Weather Update today | pti

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटे में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर पश्चिम- उत्तर पश्चिम में बढ़ने और अगले 36 घंटे में मकरान तट (पाकिस्तान) से टकराने की संभावना है. इसके बाद यह दोबारा पश्चिम- दक्षिण पश्चिम की ओर मुड़ जाएगा और ओमान की खाड़ी में ओमान तट की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा.

Jharkhand Weather Forecast | pti

चक्रवाती तूफान शाहीन, चक्रवाती तूफान गुलाब के अवशेषों से बना है, जो 26 सितंबर को पूर्वी तट से टकराया था. चक्रवाती तूफान की गति मध्य भारत में जाने के दौरान कम हो गई थी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से गुजरते हुए यह अरब सागर में दाखिल हुआ और मजबूत होकर शुक्रवार को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया.

Weather Forecast | pti

यह दुर्लभ घटना है, जब बंगाल की खाड़ी में उठा एक चक्रवात देश के एक हिस्से को पार कर पश्चिमी तट पर पहुंचा है और फिर से तूफान में तब्दील हो गया है.

bihar Weather Forecast | pti