Success Story: IIT इंजीनियर ने US की हाई सैलरी जॉब छोड़कर 20 गाय खरीदी, आज है 44 करोड़ की कंपनी

Prabhat khabar Digital

दरअसल, इंदुकुरी के लिए भी यह आसान नहीं था. यूएस की अच्छी सैलेरी वाली जॉब छोड़ कर जब वे भारत आए तो उन्होंने 20 गायों को खरीदा.

Kishore Indukuri | Prabhat Khabar Graphics

बड़ी बात यह है कि अब उनकी इसी डेयरी वाली बिजनेस से वे 44 करोड़ रुपए की कंपनी बना चुके हैं.

Sid's Dairy | Prabhat Khabar Graphics

किशोर इंदुकुरी मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. जिन्होंने अमेरिका में मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन और पीएचडी भी किया.

Kishore Indukuri | Prabhat Khabar Graphics

जिसके बाद दुनिया भर की नामी कंपनी में शुमार इंटेल में टेक इंजिनियर के तौर पर काम करने का मौका मिला. लेकिन, वे अंदर से संतुष्ट नहीं थे.

Kishore Indukuri | Prabhat Khabar Graphics

जिसके बाद वे भारत लौट कर आए और 2012 में अपने डेयरी की शुरूआत की. इस दौरान शुरू में वे खुद दूध भी दुहा करते थे और ग्राहकों के घर तक भी पहुंचाने का कार्य करते थे.

Cow Dairy | Prabhat Khabar Graphics

धीरे-धीरे वे अपना डेयरी का सेटअप लगाना शुरू किए और 2018 तक इस डेयरी का नाम सिड रखा. जो उनके बेटे सिद्धार्थ के नाम पर था.

Sid's Dairy 1 | Prabhat Khabar Graphics

आज वे सालाना 40 करोड़ रुपये का टर्न ओवर कर रहे है और उनकी कंपनी से करीब 10,000 ग्राहकों को दूध मिल रही है. उनके इस फार्म में करीब 120 कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं.

Kishore Indukuri | Prabhat Khabar Graphics

कोरोना महामारी के दौरान भी उनकी यह डेयरी फार्म बंद नहीं हुई. हालांकि, नुकसान थोड़ा जरूर हुआ लेकिन इन्होंने अपने संघर्ष से अपनी पहचान बनायी.

Kishore Indukuri Dairy Farm | Prabhat Khabar Graphics

आज वे गाय की घी, पनीर, भैंस के दूध, घी व अन्य डेयरी प्रोडक्टस के साथ मार्केट में पहले से स्थापित बड़े से बड़े डेयरी फार्मों को भी टक्कर दे रहे है.

Sid's Farm Paneer Ghee | Prabhat Khabar Graphics