Diabetes के रोगी भी खा सकते हैं आलू- फ्रेंच फ्राई, पर इस बात का ध्यान देना है जरूरी

Prabhat khabar Digital

पिछले कुछ दशकों में मधुमेह एक आम बीमारी हो गई है. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मधुमेह अपने साथ कई शारीरिक परेशानियों को लेकर आती है.

| instagram

डायबिटीज के मरीजों को खाने पीने को लेकर काफी सतर्कता बरतनी होती है.

| instagram

शोध के अनुसार, जो लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं उन्हें 20-50 ग्राम कार्ब की मात्रा एक दिन में कंज्यूम करना चाहिए

| instagram

मधुमेह वाले लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में कई भ्रांतियां हैं. बहुत से लोग मानते हैं कि आलू में कार्ब्स की मात्रा अधिक होती है, इसलिए डायबिटीज रोगी को इसे डाइट से बाहर करना चाहिए.

| instagram

तले हुए आलू कैलोरी में भी अधिक होते हैं, जो तेजी वजन बढ़ाते हैं. टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों को अक्सर स्वस्थ वजन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

| instagram

वैसे तो मधुमेह से पीड़ित अधिकांश लोगों के लिए आलू का सेवन सुरक्षित है, लेकिन यह आपके द्वारा कंज्यूम की जाने वाली कार्ब्स की मात्रा पर निर्भर करता है.

| instagram

ज्यादा मात्रा में कंज्यूम करना जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए आलू को कम मात्रा में ही खाएं.

| instagram